स्काउट ने हंसनला में पुलवामा शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

 स्काउट ने हंसनला में पुलवामा शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि



हंसनला में चल रहे 7 दिवस आवासीय शिविर में शाम को शहीदों को याद कर नमन किया


गुहाला- हंसनला बालाजी धाम गुहाला सीकर में जयपुर मंडल स्तरीय 7 दिवस आवासीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स एवं यूनिक लीडर एडवांस कोर्स के प्रशिक्षण के पंचम दिवस को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के प्रशिक्षण केंद्र पर शिविर सहभागियों को प्रशिक्षक दल द्वारा पट्टियां लगाना, स्काउटिंग व समाजसेवा, अभिभावक,समाज व स्काउटिंग, अनुमान लगाने, ट्रूप गठन व संचालन आदि को विस्तृत रूप से बताया। शिविर में शाम को स्काउट्स व प्रशिक्षक दल ने पुलवामा हमले के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एडवांस शिविर संचालक गिरधारीलाल डांवर, बेसिक शिविर संचालक पुरुषोत्तम सोनी, स्काउट सचिव दिलीप तिवाड़ी, प्रशिक्षक हरफूलसिंह मीणा, कैलाशचंद शर्मा,हेमराज कुमावत,बसंतीलाल सैनी एवं राष्ट्रीय जनचेतना मंच अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया आदि ने बताया कि शहीदों का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा, उनकी शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है। स्काउट्स व प्रशिक्षक दल द्वारा शहादत रैली निकाली गई,जिसमे शहीदों के नाम से उद्घोष किया गया।

टिप्पणियाँ