स्मैक स्मैक छीन कर मोटी गड्डी वसूल कर सराय अकिल पुलिस ने स्मैक तस्कर को छोड़ा

 *स्मैक स्मैक छीन कर मोटी गड्डी वसूल कर सराय अकिल पुलिस ने स्मैक तस्कर को छोड़ा


* छीन कर मोटी गड्डी वसूल कर सराय अकिल पुलिस ने स्मैक तस्कर को छोड़ा*


*छीने गए स्मैक को बेचने के लिए सराय अकिल पुलिस ने लिया दूसरे तस्कर का सहारा*


*सत्ता पक्ष के एक नेता के दबाव में सराय अकिल पुलिस ने स्मैक तस्करी के खेल की आड़ में खाकी वर्दी को कर दी कलंकित*

सुभाष तिवारी लखनऊ

*कौशाम्बी।**तस्करों से माल बरामदगी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के बजाय पुलिस दूसरे तस्करों के सहारे अब स्मैक कारोबारी बन गई है, लेकिन पुलिस के स्मैक कारोबारी बनने के बाद भी आला अधिकारियों ने सराय अकिल थानेदार को निलंबित करने के बाद गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा है जिससे खाकी वर्दी पर एक बार फिर बदनुमा धब्बा लग रहा है।


प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत सुलेम सराय का एक स्मैक तस्कर 300 पुड़िया स्मैक के साथ सराय अकिल बाजार में स्मैक बेचने जा रहा था दूसरे स्मैक तस्कर के जरिए मामले की भनक सराय अकिल पुलिस को लग गई पुलिस ने घेराबंदी कर सुलेम सराय के स्मैक तस्कर को 300 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में लिप्त युवक को हिरासत में थाना लाई और हवालात में डाल दिया फिर स्मैक तस्कर से पुलिस की सौदेबाजी शुरू हुई और नोटों की मोटी गड्डी लेकर स्मैक तस्कर को पुलिस ने बाइज्जत थाने से छोड़ दिया। मामले में एक बार फिर लाखों रुपया लेने का थाना पुलिस पर आरोप लग गया।


भारी मात्रा में स्मैक के साथ पकड़े गए स्मैक तस्कर को छोड़ने के बाद सराय अकिल पुलिस ने क्षेत्र के रकसराई गांव के दूसरे स्मैक तस्कर से संपर्क साधा और बरामद स्मैक को बेचने की सौदेबाजी शुरू कर दी। सूत्र बताते हैं कि 200 रुपए प्रति स्मैक पुड़िया के हिसाब से रकसराई गांव के स्थानीय स्मैक तस्कर को पुलिस ने 300 पुड़िया स्मैक बेच दिया। स्मैक तस्करी के इस खेल में पुलिस की कुछ रकम उधार हो गई जिस पर स्थानीय स्मैक तस्कर और सराय अकिल पुलिस के फोन पर बातचीत होने का ऑडियो वायरल होने लगा। सराय अकिल पुलिस ने बरामद स्मैक की बरामदगी दिखाने के बाद थाना के माल खाने में नहीं जमा किया बल्कि स्थानीय स्मैक तस्कर को स्मैक बेच दिया। पुलिस से स्मैक खरीदने के बाद स्थानीय तस्कर ने बेखौफ तरीके से स्मैक बेचना शुरू कर दिया है।


अब सवाल उठता है कि जब सराय अकिल कोतवाल खुद संगठित अपराध के धंधे में लिप्त होंगे तो क्षेत्र में कैसे संगठित अपराध रुकेगा। 3 दिन बीत जाने के बाद भी स्मैक के इस खेल में खाकी को बदनाम करने वाले सराय अकिल कोतवाल अनुपम शर्मा के कारनामों को संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारियों ने अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं की है जिससे संगठित अपराध के सौदागर की पुलिस महकमे में मजबूत पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस महानिदेशक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्मैक तस्करी करने वाले दोनों माफिया और सराय अकिल थानेदार उनके सिपाहियों को निलंबित करते हुए इन पर मुकदमा दर्ज कराए जाने इनकी गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है। संपूर्ण प्रकरण में यदि डीजीपी ने निष्पक्ष जांच कराई तो तमाम लोगों की संलिप्तता उजागर होगी लेकिन क्या निष्पक्ष जांच हो पाएगी यह बड़ा सवाल है।


*आईजी ने कहा दंडित होंगे दोषी*


*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना पुलिस के द्वारा स्मैक तस्करी का आडियो वायरल होने के बाद इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पुलिस जनों को दंडित किया जाएगा।


*पुलिस अधीक्षक का नहीं उठा मोबाइल फोन*


*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना पुलिस के द्वारा स्मैक तस्करी का आडियो वायरल होने के बाद पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो रहा है और इस पर दोषी पुलिस जनों पर क्या कार्यवाही हुई इस संबंध में जब एसपी कौशाम्बी से दूरभाष संचार के माध्यम से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।


*सीओ ने कहा होगी कठोर कार्रवाई*


*कौशाम्बी।**आडियो वायरल के संबंध में क्षेत्राधिकारी चायल से बात करने पर उन्होंने कहा मामले को संज्ञान लेकर आडियो सेंपल की जांच कराई जाएगी दोष सिद्ध होने के पश्चात कठोर कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ