युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर कर लिया भाग 310 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
पाटन।(के के धांधेला):-कस्बे के कोटपूतली रोड पर स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में युवा जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर समारोह आयोजित हुआ। जिसमें 310 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक सुरेश मोदी नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर भाजपा नेता प्रमोद सिंह बाजोर कांग्रेस नेता करण सिंह तंवर बोपिया युवा नेता संजय यादव महेंद्र मांडिया पीडी यादव दिलीप सरपंच बालूराम यादव पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव सरपंच प्रतिनिधि राकेश सिंह हसामपुर सुनील सरपंच राजेश सरपंच जीलो हवा सिंह सरपंच पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह हसामपुर डी पी यादव संजू बल्लुपुरा, दिलीप सैनी, कृष्ण प्रदीप मनोज अनिल संजय मेहता राजेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समिति संयोजक डॉ दिलीप यादव ने सभी आगंतुकों सहित रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।