लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया*


*लक्ष्मणगढ़* 


बुधवार को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा बलिदान दिवस शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक दीनदयाल जोशी ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इन तीनों शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं देश सेवा में तत्पर रहना चाहिए आज हम आजादी का जो स्वाद ले रहे हैं वह इन तीनों शहीदों की वजह से ही है सभी इनके पद चिन्हों पर चलकर देश सेवा को तैयार हैं तत्पर रहें सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा तीनों शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु अमर रहे जैसे नारे भी लगाए गए इस कार्यक्रम में प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, संरक्षक दीनदयाल जोशी, रमेश छिंछासवाला, कमल कुमावत, मोती लाल जोशी, अमित सोनी, हरीश राजपूत, कालू राम कुमावत, गोवर्धन कुमावत, विक्रम सिंह बगड़ी, लालचंद, गोगा राम कुमावत, जितेंद्र कुमावत एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ