कुशलगढ़ न्यायालय परिसर में चलने वाली कैंप कोर्ट अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बांसवाड़ाको स्थाई कोर्ट कुशलगढ़ में किए जाने पर अभिभाषक संघ ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी

 कुशलगढ़ न्यायालय परिसर में चलने वाली कैंप कोर्ट अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बांसवाड़ाको स्थाई कोर्ट कुशलगढ़ में किए जाने पर अभिभाषक संघ ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया का आभार व्यक्त किया*

*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

कुशलगढ़ वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय संचालित हे

 विगत 38 वर्षों से अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बांसवाड़ा द्वारा कुशलगढ़ न्यायालय परिसर में कैंपकोर्ट संचालित था

उक्त अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कैंप कोर्ट को स्थाई करने की मांग अभिभाषक संघ कुशलगढ़ द्वारा 1992 से की जा रही थी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कुशलगढ़ वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय को

स्थाई रूप से अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कोर्ट की स्थाई किए जाने घोषणा के बाद अभिभावक संघ *कुशलगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र निगम व वरिष्ठ अधिवक्ता गणपत लाल दातला अधिवक्ता शेयश भट्ट* ने बताया कि 1987 से अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कैंप कोर्ट संचालित था कुशलगढ़ के अंतिम छोर कुकड़ी पाड़ा गांव से बांसवाड़ा तक जाने में 100 किलोमीटर की यात्रा क्षेत्र के लोगों को न्याय पाने के लिए करनी पड़ती थी जहां आर्थिक और मानसिक रूप से भी परेशानी होती थी इसको लेकर

*1992 से अधिवक्ता संघ कुशलगढ़ द्वारा कैंप कोर्ट को स्थाई करने की मांग को लेकर आंदोलन से लगाकर ज्ञापन लगातार करता रहा*

 अधिवक्ताओं नेआज सुखद दिन बताते हो कहा कि कैंप *कोर्ट को स्थाई रूप से अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुशलगढ़*" को करने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाने पर अभिभाषक संघ ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की

कहां की कैंप कोड को स्थाई करने के लिए मुख्यमंत्री *अशोक गहलोत क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया

इसके बाद अभिभावक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र कुमार निगम अधिवक्ता शिवम्भर सिंह राठौड़ गणपत लाल दातला सुरेंद्र सिंह राठौड़ श्रेष्श भट्ट

हरेंद्र पाठक कुंदन सिंह राठौड़ धर्मेंद्र कंसारा कृष्णकांत पुरोहित मोहम्मदी बोहरा दौलत सिंह सिसोदिया रितेश कुमार पडियार नासिर खान दिलीपसेन सब्यसाची सिंह राठौड़ महेंद्र प्रताप सिंह चुंडावत जयदीप सिंह राणावत वीरेंद्र बहादुर महेश कटारा संदीप भाटिया कुलदीप डामोर विवेक भाटिया दिलीप भूरिया बसु लाल गरासिया पारु लाल कटारा मुकेश मुनिया दलसिंह मचार हरीश भूरिया रामलाल भूरिया मणिलाल कामोल तोल सिंह हटीला राकेश सिनेमा बापू लाल कटारा सभी आगे अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए कोई स्थाई किए जाने पर आभार व्यक्त किया

मुंशी विक्रम सिंह सिसोदिया विजय भात आदि उपस्थित थे

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण
चित्र