बाबागंज/प्रतापगढ़। कुंडा इलाके में होली पर्व पर शराब पर हो रही है जमकर एमआरपी से अधिक वसूली।


सुभाष तिवारी लखनऊ


बाबागंज/प्रतापगढ़। कुंडा इलाके में होली पर्व पर शराब पर हो रही है जमकर एमआरपी से अधिक वसूली।



देशी और अंग्रेजी शराब सहित बीयर पर हो रही है जमकर वसूली।


दस से बीस रुपए प्रति पाऊच, प्रति बोतल की जा रही है ग्राहकों से वसूली।


आबकारी विभाग की शिथिलता और मिलीभगत से जमकर हो रही है वसूली।


बकौल सेल्स मैन- ठेकेदारों के कहने पर एमआरपी से अधिक दाम पर बेंची जाती है शराब। 


ग्राहकों द्वारा विरोध करने पर ग्राहकों को ठेके से डांटकर भगा देतें हैं सेल्समैन।


इलाके के महेशगंज, राजापुर, और हीरागंज बाजार में हो रही है जमकर वसूली।


एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेंचने पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल हुआ आबकारी विभाग।


महेशगंज इलाके भैंसाना गांव निवासी ज्ञानेंद्र मौर्य ने की पूरे मामलें की आबकारी विभाग के अधिकारियों से शिकायत। बंद कमरे में बैठे बोले बयानवीर अधिकारी कि होगी जांच।

टिप्पणियाँ