विश्व गौरैया दिवस मनाया गया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवाह्न पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ धोद सीकर कि सहायक जिला कमिश्नर रश्मि दाधीच के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बडी के इको क्लब प्रभारी श्री बाबूलाल मीना सहित विद्यालय के समस्त स्काउट व गाइड एवं इको क्लब के सदस्यों ने आज विश्वगोरैया दिवस मनाया इस मौके पर गोरैया की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए अपने घर व विद्यालय में सुरक्षित स्थानो पर घोंसला पानी के परिंदे एवं चुग्गा पात्र लगाने का काम किया।
साथ ही 21मार्च को विश्व वानिकी दिवस और 22 मार्च को विश्वजल दिवस को प्रभावी ढंग से मनाने का निर्णय लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के स्काउट गाइड एवं इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना को श्री दाधीच ने निर्देशित किया है कि एक अभियान के रूप में विश्ववानिकी(वन) दिवस एवं विश्वजल दिवस को मनाया जाएगा जिसमें विद्यालय के इकोक्लब के सदस्यों द्वारा पेड़ लगाकर पेड़ों में पानी डालकर निबंध प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता क्विजप्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया जाएगा।