कवर नगर के मंदिर गिरधारी जी की जमीन पर अवैध कब्जे की जमीन पर छत डली
जयपुर कंवर नगर के मंदिर श्री गिरधारी जी राजामल का तलावचांदी की टकसाल की मंदिर माफी जमीन पर कुछ असामाजिक तत्वों का कब्जा किया जा रहा है बताया जाता है कि मंदिर गद्दारी जी राजामल का तलब की जमीन पर रॉयल सैराट होटल के मालिक राजेश टॉक द्वारा अवैध रूप से रातों-रात दीवार खींचकर निर्माण कार्य अंदर निर्माण कार्य चालू है इस संबंध में कवर नगर के नागरिकों ने उपायुक्त नगर निगम हेरिटेज हवामहल जोन जयपुर को एक लिखित शिकायत भी पेश की है शिकायत में नागरिकों ने आमरण अनशन धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी एक शिकायत दिनांक 24 फरवरी 2022 को कब्जा रुकवाने की नगर निगम आयुक्त वह उपायुक्त हवामहल जोन पश्चिम को कॉलोनी वासियों ने हस्ताक्षर युक्त पेश की गई थी लेकिन नगर निगम हवामहल जोन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करने के कारण आमजन कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त है