*जन्मदिन पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने ग़रीबों को*
*खिलाया खाना, मदरसा के बच्चों को दिया तोहफ़ा*
*हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने अपने जन्मदिन की ख़ुशी में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का 12A व 80G का फाइल सबमिट किया और जन्मदिन पर मुबारकबाद देने वाले ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के सभी ट्रस्टियों/ सदस्यों/ सहयोगियों आदि का शुक्रिया अदा किया और उनके लिए दुआएं किया*
गोरखपुर । आज ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी का जन्मदिन ग़रीबों को खाना खिलाकर, पानी पिलाकर और दीवान बाज़ार के मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया के 4 बच्चों के क़ुरआन हाफ़िज़ बनने और 6 बच्चों के आलिम का कोर्स पुरा करने पर दस्तारबंदी के जलसा में तोहफ़ा देकर मनाया गया।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के अध्यक्ष समीर अली ने बताया कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी का आज गोरखपुर टीम ने जन्मदिन मनाया। इस जन्मदिन का बेहाई और फिज़ूलखर्ची से कोई लेना देना नहीं था। सवाब की नीयत से मदरसे के बच्चों को तोहफ़े दिए गए और शहर के विभिन्न इलाक़ों में ग़रीबों और हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों को पेट भर खाना खिलाया गया और पानी भी पिलाया गया। अगर आप भी अपना जन्मदिन इसी अंदाज़ में मनाना चाहते हैं तो ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के साथ हो जाएं।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के महासचिव हाफिज मोहम्मद अमन ने बताया कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के नेकी के कामों पर हज़रत मौलाना मुफ़्ती अख़्तर हुसैन मन्नानी/ असातिज़ा/ अराकिने मदरसा/ अहले मोहल्ला और फारिग़ होने वाले बच्चों ने ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के ट्रस्टियों/ सदस्यों और सहयोगियों को अपनी ढेर सारी दुआओं से नवाज़ा।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रहमतनगर अध्यक्ष मोहम्मद फ़ैज़ ने बताया कि मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया से हाफ़िज़ आलिम बनने वाले नेपाल के हाफ़िज़ आसिफ रज़ा, गोरखपुर के हाफ़िज़ मोहम्मद साक़िब रज़ा व हाफ़िज़ मोहम्मद सैफ, महराजगंज के हाफ़िज़ मंज़र आलम और कुशीनगर के मौलाना अली हुसैन, मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना इमाम हसन, मौलाना शाहिद हुसैन, मौलाना अमजद अली व मौलाना तसव्वुर हुसैन को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से तोहफ़ा दिया गया।
इस नेक काम में गोरखनाथ अध्यक्ष मोहम्मद वारिस अली वारसी, मिर्ज़ापुर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, मोहम्मद ज़ैद मुस्तफ़ाई, अमान अहमद, मोहम्मद ज़ैद (चिंटू), आयुष कुमार गुप्ता, सय्यद ज़ैद, रियाज़ अहमद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ़ आदि मौजूद रहे।