विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव

 विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव


__________________________

पर्यावरण चेतना जाग्रति स्वरूप आगुन्तकों को पौधों के गमलें किये भेंट

__________________________


नीमकाथाना/ निकटवर्ती गुहाला कस्बे के श्रीमती चंदा देवी राजकीय(अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह श्रीमती चंदादेवी की पुत्रवधु शकुंतला गोयल व सुमित्रा मोदी के सानिध्य में आयोजित किया गया।

संस्था प्रधान सुमन भूपेश ने बताया कि समारोह दौरान विद्यालय की छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व सजीव झांकियों की प्रस्तुतियां दी गई।

विद्यालय भवन निर्माण कर्ता परिवार द्वारा विद्यालय में आवश्यक भौतिक संसाधनों की पूर्ति के साथ भवन,पानी एवं बिजली की पूर्ण व्यवस्था का आश्वासन दिया गया।

शकुंतला गोयल ने सभी शिक्षकों का सम्मान किया तथा विद्यालय में उत्तम परीक्षा परिणाम के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही छात्राओं, किशोरी उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी, समाजोपयोगी कार्य,अनुशासन, उपस्थिति, स्काउट सेवा आदि से जुड़ी सभी छात्राओं को पारितोषिक किया गया साथ ही विद्यालय को पचास हजार रुपए नकद राशि प्रदान की गई।

सम्मान समारोह में सभी आगन्तुकों को पर्यावरण चेतना जाग्रति स्वरूप विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधे लगे गमलें भेंट किये गए।

महिला दिवस पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका सुमन भूपेश के जिला स्तर पर सम्मानित होने पर विद्यालय स्टाफ द्वारा शॉल,साफा व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर सुरेन्द्र सैनी,बसन्ती लाल सैनी, अम्बिका, सुनीता जाँगिड़, पवन कुमार, रामकुमार, सुभाष चंद, कुलदीप,आशा,सुनीता, पीयूष, नीलम,सुप्यार,किशोर सैनी,मामराज, प्रहलाद, मायाशंकर, पीईईओ डेहरा कमलेश कुमार, पीईईओ गुहाला मदनलाल वर्मा,पंचायत समिति सदस्य चौथमल सैनी व समाज सेवी मुकेश सैनी सहित समस्त प्रबुद्ध ग्रामवासी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र