कुशलगढ़ जन्म देती है वह मौत से बचाती है आगे बढ़ाती है औरत कहलाती है खड़िया*

 *कुशलगढ़  जन्म देती है वह मौत से बचाती है आगे बढ़ाती है औरत कहलाती है खड़िया*



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*

खड़ीया निवास परआयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सभा को संबोधित करते हुए *क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि आत्मनिर्भर बने आत्मनिर्भर महिलाएं अपने फैसले खुद करती है और समाज के बंधनों को तोड़कर अपना रास्ता को तैयार करती है  खड़िया ने कहा कि महिलाएं घर से बाहर निकले और खुद को आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ाए आप पुरुषों से कीसी मामले में कम नहीं इसलिए अपनी अपनी कैलिबर को पहचाने और सीखने की इच्छा हमेशा रखें कोशिश करे कोई और दूसरे को सिखाएं आधुनिक युग में

महिलाओं के प्रति महिलाओं के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है पहले भी ऐसी भावना है कि महिलाएं कभी भी इन नहीं है महिला ना केवल अपने घर का अभिमान है बल्कि पूरे देश का भी गर्व है

आज महिलाएं पहले से कहीं ज्यादा सक्षम है

खड़िया ने कहा कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है सामाजिक राजनीतिक प्रशासनिक सभी क्षेत्रों में अपना कदम बढ़ा कर बेहतरीन कार्य कर रही है

पुराने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को लाभ दिलाने की बात करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने में उन्हें आर्थिक सुधर्द बनाने का कार्य किया

सम्मेलन में सज्जनगढ़ पंचायत समिति प्रधान रामचंद्र डिंडोर ने कहा कि आज हमारी बहन विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत से अपनी पहचान बना रही है और हर क्षेत्र में सफलता के झंडे फरारी रही है

 पूर्व प्रधान मोती भूरिया पूर्व नपा उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या

पार्षद पायल पंड्या कलावती ठाकुर लीना ठाकुर भुरजी     मईडा जनपद विजय सिंह खड़िया युवा नेता राजेंद्र कलाल लेंमप्स अध्यक्ष मांगू सिंह वाडेल आदि ने विचार व्यक्त किए

उपस्थित महिलाओं को विधायक खड़िया ने तिलक लगाकर माला पहनाकर उपहार दिया

संचालन भुरजी भाई मईडा

टिप्पणियाँ