छात्रों भारतीयों को सुरक्षित लाने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा योगदान रावत*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
यूक्रेन में डॉक्टरी कर रहे हैं समीपवर्ती गांव टिमेड़ा मोहित पुत्र राजेश कलाल अपने गांव पहुंचने पर पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत व परिजनों व ग्रामीणों ने मोहित का स्वागत किया
आयोजित मंच पर पंचायत समिति प्रधान कानिग रावत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूज भुज के कारण आज हमारे देश के लाखों लोग सुरक्षित अपने घरों की ओर लौट रहे हैं रावत ने कहा कि यूक्रेन के महानगरों पर रूसी हमलों के बाद खाली किए गए कई शहरों से हमारे भारतीय छात्र सुरक्षित अपने घर तक पहुंचाने का कार्य भारत सरकार कर रही है सराहनीय है
योगेश से लौटे मोहित कलाल ने कहा कि रूसी हमलों के बाद कई भारतीय छात्र और भारतीय लोग यूक्रेन में अलग-अलग हिस्सों में फंसे थे हर सरकार की मदद के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर अपनी सूझबूझ से विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर लाखों भारतीयों को सुरक्षित यूक्रेन से भारत पहुंचाया गया मोहित ने कहा कि भारत सरकार राज सरकार ने अच्छा सहयोग किया जहां हम सुरक्षित अपने घरों की ओर आ गए
यूक्रेन से उदयपुर होकर अपने घर पहुंचे मोहित के पिता राजेश उसकी माता लिपट लिपट कर रोने लगी और कहने लगे कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और राज सरकार के सहयोग से आज मेरा बेटा सुरक्षित अपने घर आ गया ग्रामीणों ने भी स्वागत किया