प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर शौचालय में महिला से दुष्कर्म का मामला। पुलिस ने रेप के आरोपी शुभम मोदनवाल उर्फ अन्ना को किया गिरफ्तार। जनतंत्र की आवाजने प्रमुखता से दिखाया था ट्रेन का इंतजार कर रही महिला से रेप का मामला।

 प्रतापगढ़

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर शौचालय में महिला से दुष्कर्म का मामला।

 

पुलिस ने रेप के आरोपी शुभम मोदनवाल उर्फ अन्ना को किया गिरफ्तार। 


एसपी सतपाल अंतिल हुए सख्त तो पुलिस ने दी तबतोड़ दबिश।


सीओ सिटी अभय पांडेय की अगुवाई में रात भर चली दबिश तो आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।


ट्रेन का इंतजार कर रही महिला से घण्टे भर तक शौचालय में हुआ था रेप।


रेप के बाद महिला और उसके पति से हुई थी मारपीट।


आरोपी अन्ना अब तक था फरार।


जनतंत्र की आवाजने प्रमुखता से दिखाया था ट्रेन का इंतजार कर रही महिला से रेप का मामला।



रेलवे परिसर में हुई रेप की घटना ने रेलवे पुलिस और पुलिस गश्त पर खड़े किये हैं सवाल!


रेलवे विभाग ने घटना की उच्चस्तरीय विभागीय जांच की शुरू ।


घटना की जांच के लिए डीआरएम पहुँचे प्रतापगढ़ जंक्शन।


जांच के बाद रेलवे पुलिस और जिम्मेवार अफसरों पर होगी कार्यवाही!

टिप्पणियाँ