वाराणसी में ममता बनर्जी का कई जगह वि‍रोध,*

 *वाराणसी में ममता बनर्जी का कई जगह वि‍रोध,*



*चेतगंज और गोदौलि‍या पर दि‍खाये गये काले झंडे, लगे जय श्रीराम के नारे*

      सुभाष तिवारी लखनऊ

 वाराणसी


            पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होने वाली जनसभा के लिए बुधवार को वाराणसी पहुँच गयी हैं। यहां एयरपोर्ट से होटल पहुँचने के बाद गंगा आरती में शामिल होने के लिए निकली ममता बनर्जी को वाराणसी की सड़कों पर जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ा।


सबसे पहल चेतगंज में उन्हें काले झंडे दिखाए गए जिसके बाद उन्होंने अपनी फ्लीट को रुकवा दिया और बाहर निकल आयीं।


इसके बाद जब इनका काफिला गिरजाघर चौराहे से गोदौलिया की तरफ मुड़ा तो वहां खड़े युवाओं ने भी उन्हें काले झंडे दिखाए और वापस जाओ के नारे के साथ जय श्रीराम का नारा भी लगाया।

   इस स्थिति को संभालने के लिए फ़ौरन ही मौके पर पुलिस बल पहुँच गया और काला झंडा दिखा रहे लड़कों के हाथ से झंडा ले लिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र