कालाडेरा -पौधारोपण सहित पौधौ की देखभाल संकल्प लिया

 कालाडेरा -पौधारोपण सहित पौधौ की देखभाल संकल्प लिया


 



कालाडेरा के राजस्थान राज्य प्रसारण निगम के 132 केवी जीएसएस परिसर सहायक अभियंता श्री कृष्ण मुरारी मीणा के निर्देशन में छायादार व आयुर्वेदिक पौधे गिलोय ,ऐलिवीरा के पौधे लगाए साथ ही गार्डन में अन्य पौधों से खरपतवार हटाकर पौधौ की देखभाल का संकल्प लिया ।पर्यावरण को हमें संरक्षण कर हर व्यक्ति को साल भर में 1 -1 पौधा रोपण कर उसकी देखभाल करनी चाहिए ।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लीऔर ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण कर जागरूकता का संदेश दिया इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अतुल कुमार ,तकनीकी सहायक श्री नेमीचंद कुमावत ,प्रकाश यादव राजू यादव सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ