नगरपालिका में जनप्रतिनिधिगण और समाजसेवी द्वारा यूक्रेन से सकुशल लोटी गाँव की बेटी उन्नति पिता पंकज सेठ का किया सम्मान*

 *नगरपालिका में जनप्रतिनिधिगण और समाजसेवी द्वारा यूक्रेन से सकुशल लोटी गाँव की बेटी उन्नति पिता पंकज सेठ का किया सम्मान*





*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*

 नगरपालिका में यूक्रैन से सकुशल लौट के आयी कुशलगढ की बेटी उन्नति पंकज सेठ का शाल ओढ़ाकर  बहुमान किया गया । उन्नति ने संकट के समय बिताये पलो को विस्तृत बताते हुए कहा कि विकट परिस्थितियों में एक समय लग रहा था कि यूक्रेन से निकलना मुश्किल है । लेकिन भारत सरकार ने हमे वहाँ से सुरक्षित निकाला । उन्नति ने केंद्र सरकार और मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत सरकार भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है । इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई ने उन्नति को सुभकामनाये देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में उन्नति ने बहुत हिम्मत दिखाई है । मोदी जी  जिस प्रकार ऑपरेशन गंगा के तहत सभी भारतीयों को यूक्रेन से निकाल रहे वो वास्तव में एक सफल कूटनीति का परिणाम है । कार्यक्रम को नगरपालिकाध्यक्ष बबलू मईडा , उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी सी सी सदस्य हँसमुख सेठ ,  जिला आयोजना समिति सदस्य रजनीकांत खाबिया , ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया , रोटरी क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गादिया ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया , कैलाश राव प्रतिध्वनि संस्थान की डायरेक्टर डॉ. निधि जैन , अधिवक्ता हरेंद्र पाठक ,पार्षद नरेश गादिया आदि ने संबोधित करते हुए केंद्र और राज्यसरकार को धन्यवाद दिया । पार्षद दिनेश परिहार , महेंद्र शाह , राहुल भोई , राखी फ़तरोड , अशोक पंड्या , जितेंद्र अहारी ,कमलेश टेलर , रामकिशन मकवाना ,पत्रकार पंकज लुनावत , पत्रकार सुनील शर्मा , पत्रकार अरुण जोशी  मनीष मईडा ,कुतबी चूड़ीवाला , राजकुमार प्रजापत नगरपालिका कनिष्ठ लिपिक रेखा मीणा , हरेंद्र भाटी ,इशिका सोनी , नेहा सोनी बुद्धिलाल शाह , प्रह्लाद सिंह आदि समारोह में उपस्थित थे । इस अवसर पर उन्नति के माता पिता का भी बहुमान किया गया । संचालन नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने किया ।

टिप्पणियाँ