कुशलगढ माध्यमिक विद्यालय विद्या निकेतन परिसर में*
*कक्षा दसवीं का दिक्षान्त समारोह आयोजित किया गया*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
*समारोह में पूर्व छात्र पुस्तक राइटर धर्मेंद्र जानी का सम्मान किया गया*
समारोह की अध्यक्षता रोटरी *क्लब संरक्षक राजेंद्र गादिया* नेकी
गादिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे इस विद्या निकेतन विद्यालय के माध्यम से जहां भैया बहनों में मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ महत्वपूर्ण उनका संस्कारवान बनाने का एक महत्वपूर्ण कार्य विद्या भारती कर रही है इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र आज देश नहीं अपितु विदेश में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं मेरे पुत्र पुत्री इस विद्यालय पढ़कर आज मुंबई में जानी-मानी कंपनियों में एक अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि छात्रों को आत्म निर्भरता का मंत्र बताते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए अधीर बने उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निर्वाह कर आत्मनिर्भर भारत पूर्ण आजादी का मूल स्वरूप है
*विधालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नितेश जी बॆरागी*,
ने कहा कि विद्यालय के माध्यम से संस्कारवान बनाने का कार्य विद्यालय कर रहा है लेकिन भैया बहनों को चाहिए कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर यह सोचे कि आप कितने अनमोल है विद्यालय में हमारे गुरु जनों ने हमें जो मार्गदर्शन दिया है हम उनके मार्गदर्शन पर चलकर भारत के अच्छे नागरिक बने और संस्कारवान बनकर देश की सेवा करें यह भाव लेकर हम अपनी मंजिल को तय करें
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र
*अंग्रेजी अध्यापक धर्मेश जानी* जिन्होनें अभी अभी अपनी पहली पुस्तक लिखी "English grammar with magic trick " ऎसे विद्वान छात्र धर्मेश जानी रहे। जानी का प्रबंध समिति व गुरुजनों ने सम्मान किया का *संस्था प्रधान कैलाश राव* ने कहा कि विधालय समाज का केन्द्र हैं समाज के सुख दुःख में इस विधालय के भॆया बहिन आचार्य दीदी खडे रहते हैं देश कि दिशा दशा बदलने के उद्देश्य से भावी पीढ़ी तैयार करने में यह संस्थान लगे हैं। आज देश में परिवर्तन की आंधी कहीं न कहीं इन संस्थान का अहम रोल रहा है। समाज के निचले तबके को जगाना व मुख्य धारा में लाना हमारा मुल कार्य हैं ।भेया *धर्मेश जानी* ने अपने समय के संस्मरण बताए ओर कहा की मानव चाह ले तो वह कोई भी मज्जिल पा सकता है, पूर्व छात्र *राहुल भटेवरा* ने अपने विचारों में विद्यालय के सफर को साझा किया
प्रबंध समिति के सदस्य *ललित गोलेछा* नेआभार ग्यापित कर अपने विचार व्यक्त किए ।सभी भॆया बहिनो ने अच्छे नम्बर लाकर विधालय व कुशलगढ की शान बढाने की शपथ ली इस अवसर पर रुपसिह निर्देश, स्वागत अक्षिता दीदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत सिह ने किया कक्षा 9 ,10 के भेया बहिन ने विचार रखे।देवाश, दिव्यासी धीनी कक्षा 7 व9 के भॆया बहिनो ने रोली तिलक लगाकर स्वागत किया दीदी अक्षिता ने सभी भॆया बहिन कक्षा 10 को अपनी तरफ से पेन दिये। इस प्रकार कल्याण मत्र के साथ समारोप हूआ। संचालन गुरुजी हिम्मत सिंह राठौड़ ने किया समारोह में पूर्व सिंह भाई अक्षिता बहन देवांश कोठारी दिव्यांशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए