कूशलगढ, बासी खाना खाने से एक भाई की मृत्यु छोटा भाई सहित पांच का उपचार जारी*

 *कूशलगढ, बासी खाना खाने से एक भाई की मृत्यु छोटा भाई सहित पांच का उपचार जारी*








*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

समीपवर्ती गांव निशनावत में विगत दो रोज पूर्व होली के दूसरे रोज बासी पूरी खाने से उल्टी दस्त के चलते

राहुल पुत्र मांगू देवदा 10 वर्ष निवासी का उपचार निजी क्लीनिक पर चल रहा था जहां उल्टी दस्त के कारण उसकी मौत हो गई 

*उसका छोटा भाई 5 वर्षीय रोहित पुत्र मांगू देवदा का उपचार जारी है*,,*

वही , निष्णावत गांव के बृजेश पुत्र भारतू 6 वर्ष 

पंकज पुत्र रमेश देवदा 7 वर्ष आयुष पुत्र सोहन देवदा 7 वर्ष निवासी निसनावत

कालू पुत्र मुकेश मईडा 2वर्ष निवासी बसड़ी का उपचार कुशलगढ़ सीएससी हॉस्पिटल में चल रहा है हालात ठीक है

*वही वृद्ध चोखा 70 वर्षी दमा से पीड़ित था उसकी मौत हो गई*

निशनावत गांव की हुडी पत्नी रमेश 42 वर्ष देवदा का उपचार छोटा डूंगरा सीएससीमें 

चल रहा है


 *डिप्टी सीएमएचओ डॉ गिरीश भाबोर* अपनी टीम के विनोद गरासिया मयूरी राठौड़ के साथ

घटनास्थल पहुंचे जहां बागोर ने बताया कि दो रोज पूर्व बासी पूरी खाने से दो भाइयों का उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए थे

 में एक की मौत किसी निजी क्लीनिक पर हो गई थी

 वह अन्य लोगों की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है उपचार पीड़ितों का जारी है सबकी हालत ठीक है

गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है सीएमएचओ डॉ हीरालाल ताबियार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गया

टिप्पणियाँ