प्रेम निकेतन आश्रम में विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन


 जयपुररविवार दिनांक 27 मार्च प्रेम निकेतन आश्रम में विभिन्न प्रकार के रोगों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन



एवं सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद कैसे करें इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कार्यक्रम संचालिका ईरा गोस्वामी ने बताया कि जनरल सर्जरी जनरल मेडिसिन हड्डी विशेषज्ञ एवं आयुर्वेदिक चिकित्सको के द्वारा मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाइयां एव जांच निःशुल्क भी प्रदान की गई शिविर में राजकुमार राजपाल नर्सिंग इंचार्ज स्किल लेब ट्रॉमा सेंटर ने सड़क दुर्घटना में लोगों की जान बचाने के लिए गूडसमेरिटन अच्छा मददगार बनने के लिए प्रेरित किया और दुर्घटना के समय किसी की भी जान बचाने और सीपीआर का भी प्रशिक्षण प्रायोगिक रूप से लोगों को समझाया ।

रमारानी लाल ने बताया कि 250 लोगों ने चिकित्सा शिविर में निशुल्क लाभ लिया जिसमें डॉक्टर नीरज डॉक्टर, संजय शेखावत ,डॉ हरीश डॉ योगेश एवं डॉ दीपा ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की आश्रम प्रबंध निदेशक शेखर गर्ग ने डॉक्टर तरुण लाल जी का कैंप आयोजन हेतु धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ओर भविष्य में इस प्रकार के कैम्प जनहित में आगे प्रत्येक रविवार को लगाने का संकल्प लिया

टिप्पणियाँ