शिक्षा से जनजाति क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव ,, रमीला खड़िया क्षैत्रिय विधायक*


 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल चुडादा कुशलगढ़ में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

**********************

  ॑॑॔ *शिक्षा से जनजाति क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव ,, रमीला खड़िया क्षैत्रिय विधायक*




     कुशलगढ़ 29 मार्च

*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

          राजकीय एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल चुडादा कुशलगढ़ में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रमीला हुरतीग खड़िया , उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग राजस्थान सरकार जयपुर के मुख्यआतिथ्य एवं महेंद्र कुमार भगोरा उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा की अध्यक्षता तथा कुशलगढ़ के जनपद विजय सिंह खड़िया तथा वाकपीठ मंच अध्यक्ष भीमजी भाई सुरावत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।

     राजकीय एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल कुशलगढ़ के प्रधानाचार्य डॉक्टर कचरुलाल गारी ने बताया की शासन सचिव के निर्देशानुसार एकलव्य मॉडल रेजिडेंस इन विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना है जिसके तहत मंगलवार को कुशलगढ़ के विद्यालय में रंगारंग वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया प्रारंभ में संस्था प्रधान द्वारा अतिथियों का शॉल माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए शब्द सुमन द्वारा आगंतुक अभिभावकों पूर्व छात्रों एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय की शैक्षिक , सहशैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत कर विद्यालयों की मूलभूत समस्याओं से विधायक महोदय को रूबरू करवाया गया ।

       कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक महोदया द्वारा विधालय में गणित प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया जो एक अपने आप में नवीन प्रयोग हैं अन्य स्थानों पर फिजिक्स, केमिस्ट्री ,बायोलॉजी की प्रयोगशाला में देखने को मिलती है किंतु मैथमेटिक की प्रयोगशाला कहीं-कहीं ही देखने और सुनने मिलती हैं ।

     विद्यालय के छात्रों द्वारा की गई रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों को देखकर विधायक महोदय एवं अतिथि गण भाव विभोर हो गए इतना ही नहीं कुछ छात्रों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर विधायक में महोदया अपना हाथ नहीं रोक सकी और नगद पुरस्कार देकर छात्रों के हौसला अफजाई कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की ।

     कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रमिला खड़िया क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय से विदा लेने वाले छात्रों को आज ही यह प्रण करना चाहिए कि जिस प्रकार से आज यहां उपस्थित पूर्व छात्रों ने अपने जीवन की ऊंचाइयों को प्राप्त किया है उन्हीं से प्रेरणा लेकर वह भी डॉक्टर ,इंजीनियर, आई,ए, एस, आर,ए,एस , तथा देश का एक सुयोग्य नागरिक बनने का संकल्प करें । शिक्षा के बिना जाति क्षेत्र का विकास संभव नहीं शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने जीवन में हर ऊंचाई को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं ।

   कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद विजय सिंह खड़िया एवं भीम जी सुरावत ने भी छात्रों को अपने जीवन में कुछ शिक्षा के माध्यम से कर गुजरने का जज्बा पैदा करने का आह्वान किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीरंदाजी एवं स्काउट गाइड पिरामिड तथा मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया ।

     कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा के उपायुक्त महेंद्र सिंह भगोरा ने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई योजनाएं निशुल्क रूप से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही हैं और आने वाले समय में इन योजनाओं में नई-नई बातों को जोड़ने का प्रयास जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया द्वारा किया जा रहा है ।

   कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ के सरपंच तथा चुडादा गांव की सरपंच श्रीमती लतिका कटारा एवं पूर्व छात्रों ने भी संबोधित किया । कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्रों को तिलक कर ऊपणा औढाकर सम्मानित किया विद्यालय में पूर्व में जो अध्ययन कर चुके छात्र है और आज जो डॉक्टर इंजीनियर अध्यापक पटवारी ग्राम सेवक पुलिस विभाग आदि में काम कर रहे हैं ऐसे सभी 42 पूर्व छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं ऊपर्णा ओड़ा कर सम्मानित किया गया ।

      विद्यालय की प्रतिभाओं को भी सम्मान किया गया जिसमें 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 2 छात्रों ने राज्य स्तर पर भाग लिया उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वहीं विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी, स्काउट गाइड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया ।

        कार्यक्रम में जनपद हुरतीग भाई ,भूरजी भाई, समाजसेवी सोहनभाई कटारा , हवासिंह कटारा,जोगाभाई बिजोरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार बुनकर, लोहारियाबड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, जसवंत सिंह यादव, यशवंत सिंह चौहान, जितेन्द्र कुमार कलाल, रामसिंह दामा, राजेश घोती,सुधा मुणिया,कपील लबाना, मुकेश हडकसी, भेरुलाल गारी, महेश मेरावत, चिन्तन बैरागी,ताजहिग मईडा, रमणसिंह चरपोटा, अरविंद कुमार तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं पूर्व छात्र उपस्थित थे ।

      कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार हडकसी एवं राजकुमार बुनकर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

  आभार छात्रावास अधीक्षक राकेश कटारा द्वारा व्यक्त किया गया ।

टिप्पणियाँ