रींगस मॉनिटरिंग के अभाव में सफाई व्यवस्था चरमराई
सफाई के अभाव में शौचालयों की स्थिति हुई बदहाल
मिल तिराहे पर श्याम श्रद्धालु हो रहे परेशान
वार्ड संख्या 35 के पार्षद बीरबल निठारवाल ने नगरपालिका पहुंच कर दी सूचना
काबिले गौर है कि मिल तिराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए नगर पालिका ने बनाए थे दो शौचालय,
एक को होटल संचालक ने केबिन लगाकर किया बंद तो दूसरे में सफाई के अभाव में यात्री हो रहे परेशान