*कुशलगढ़ राज्य स्तरीय डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस प्रतियोगिता में नितिन तेली को सिल्वर और कंसए मेडल विजेता बनने पर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया सम्मान*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
नगर पालिका सभा कक्ष में राज्य स्तरीय महिला और पुरुष डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में कुशलगढ़ के युवा रॉयल फिटनेस जिम के *संचालक नितिन तेली* के शानदार प्रदर्शन पर सम्मान समारोह में *नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा* ने कहा कि अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ेंगे तो तब यह बात मायने रखती है क्या आप सफलता की मंजिल पर पहुंच सफलता प्राप्त किए सफलता
नितिन तेली ने प्राप्त कि, हे
*नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि सही निर्णय लेने जीवन में वही व्यक्ति आगे बढ़ता है तो सही और कठोर निर्णय लेता है ऐसे में व्यक्ति को कभी भी कठिनाई के फैसले लेने में कतरा ना नहीं चाहिए आज हमारे सामने नितिन तेली ने कठोर परिश्रम कर कुशलगढ़ का गौरव बढ़ाया है और प्रदेश स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया है बैरागी ने कहा कि सफलता के लिए हमें कठोर परिश्रम करना होगा सफलता आपके कदम चुनती है
इस अवसर पर पार्षद संजय चौहान राखी पतरोड पत्रकार ललित गोलेछा प्रकाश निनामा आदि उपस्थित थे