*राउमावि सीगोद खुर्द में* *मनाया वार्षिक* *उत्सव*
स्थानीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 12 मार्च 2022 को मनाया गया। उक्त कार्यक्रम स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल जाट की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद्र लोछिब पूर्व सरपंच एवं विशिष्ट अतिथि सरदार मल जाखड़ पूर्व सरपंच एवं डॉ सुमन चौधरी प्रधानाचार्य विनायक कॉलेज चोमू रहे कार्यक्रम में प्रमुख भामाशाह मदन लाल बराला ,हरिनारायण दूत , नागा राम मीणा आदि उपस्थित रहे स्थानीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं पुरस्कार एवं मिठाई वितरण किया गया।
कार्यक्रम कार्यक्रम का सफल संचालन मधुसूदन कौशिक ,हेमंत चूलेट, राजेंद्र बुनकर ,योगेंद्र जाट, महावीर शर्मा एवं स्टाफ साथियों द्वारा किया गया।