चुनाव जीतने के बाद प्रथम आगमन पर लोगों ने किया विधायक का स्वागत*

 *विधायक राम सिंह ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण*


*चुनाव जीतने के बाद प्रथम आगमन पर लोगों ने किया विधायक का स्वागत*





सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रताप गढ पट्टी*

समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक राम सिंह के प्रथम आगमन पर पट्टी विधानसभा के लोगो ने फूल माला से किया भव्य स्वागत।

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पट्टी विधानसभा से चुनाव जीते समाजवादी पार्टी के विधायक राम सिंह पटेल ने विधानसभा में भ्रमण कर लोगों को धन्यवाद दिया। जिसमें शीतला गंज ,दीवानगंज, पट्टी, पृथ्वी गंज, हरिपुर बरदैता, परसद, रेडी गारा पुर ,अमरगढ़ आदि क्षेत्रों में जाकर जनता से मिले और उन्होंने आश्वासन दिया कि पट्टी की जनता को व समाजवादी कार्यकर्ताओं के ऊपर कोई आंच नहीं आने देंगे उनके मान सम्मान की रक्षा होगी और जो अधूरे पडे विकास कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा इस अवसर पर लोगों ने विधायक का फूल माला पहनाकर जमकर स्वागत किया समाजवादी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर रही।

टिप्पणियाँ