निकाली शोभायात्रा चढ़ाई धर्म ध्वजा* *केसरिया नाथ मंदिर प्रतिष्ठा की नवी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई*

 *निकाली शोभायात्रा चढ़ाई धर्म ध्वजा*

*केसरिया नाथ मंदिर प्रतिष्ठा की नवी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई*

*समाज के वरिष्ठ सौभाग्य मल लूनावत को समाज रत्न की उपाधि से नवाजा*

कुशलगढ़ 


*ललित











गोलेछा ब्यूरो चीफ*

 नगर के गांधी चौक स्थित केशरियानाथ जैन मंदिर  प्रतिष्ठा महोत्सव की नवी वर्षगांठ सोमवार को पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वरजी के शिष्यरत्न मुनि डॉ सिद्धरत्न विजयजी, मुनि विद्वतरत्न विजयजी आदि ठाना 4 की पावन निश्रा में विविध धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर केसरियानाथ जैन मंदिर से मुनि भगवन्तों के सानिध्य में गाजे बाजे संग शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण के लाभार्थी सौभाग्यमल घेवरलाल,शैलेष, संजय एवं मनीष लुणावत परिवार के निवास पर पहुंची यहां से मुख्य शिखर की ध्वजा लेकर शोभायात्रा दादा गुरुदेव राजेन्द्रसूरी महाराजा के गुरु मंदिर की धर्म ध्वजा के लाभार्थी संघवी हीरालाल कमलेश कुमार, दीपेश कुमार नितेश कुमार कावड़िया रजत कावड़िया दिव्य कावड़िया परिवार के निवास पर पहुंची। यहा से शोभा यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची। शोभा यात्रा में लाभार्थी परिवारजन नाचते गाते दोनो धर्म ध्वजा सिर पर उठाए चल रहे थे। खाचरोद से आये विधि कारक पंकज भाई चोपड़ा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच ध्वजाओ  की विशेष पूजा अर्चना के बाद ओम पुण्यहाम पुण्यहाम... ओम प्रियन्ताम प्रियन्ताम....के घोष साथ दोनों शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई गई।

इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा मे मुनि भगवन्तों ने कहा कि यदि हमारे भाव उच्च कोटि के है तो परमात्मा हमसे दूर नही है। मन्दिर के शिखर पर धर्म ध्वजा देखते ही हमारे भाव परमात्मा के वंदन करने के होते है और उच्च भाव से किया गया वंदन कर्मो के बंधन तोड़ने वाला होता है। उन्होंने परमात्मा के वचनों को आचरण में लाने की बात कही। इससे पूर्व भगवान की केसर पूजा हुई। इस अवसर पर विधिकारक के सानिध्य में सत्रह भेदी पूजन पढ़ाई गयी तथा  महा आरती , चैत्यवंदन,शान्ति कलश आदि धार्मिक आयोजन हुए । कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और गुजरात से भी श्रद्धलुओं ने भाग लिया। धर्म सभा मे मूर्ति पूजक संघ द्वारा समाज मे तन मन धन से दिए गए अहम योगदान के लिए शौभाग्यमलजी लुणावत का समाज रत्न की उपाधि से नवाजा गया। समाज के ट्रस्ट मण्डल द्वारा उनका बहुमान किया गया। इस अवसर पर मूर्तीपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़िया, उपाध्यक्ष रमेशचंद्र गादिया, स्थानक वासी संघ के संरक्षक रजनीकांत खबरिया मनोहर कावड़िया सुरेश गा दिया पारसमल मेहता, जयंतीलाल चंडालिया, मुकेश लुणावत, अशोक श्रीमार, राजेन्द्र मेहता, अनिल नाहटा, सीए प्रथीक मेहता  प्रकाश चंद्र चंडालिया, सुनील धारीवाल, अनिल धारीवाल, अशोक लुणावत,सुरेश गादिया,पारस सेठिया पंकज लुणावत पवन गादीया   राजेश श्रीमार  चंद्रकांत मेहता रितेश बम   सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

टिप्पणियाँ