सुभाष तिवारी लखनऊ
लखनऊ
पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग में श्मशान के पास मिला अज्ञात युवक का शव।
मृतक के सर पर वार कर उतारा गया मौत के घाट।
वहीं हत्या कर तेलीबाग के श्मशान में ठिकाने लगाया गया शव ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
हालांकि अभी तक युवक की नहीं हो सकी कोई पहचान।
चंद दिनों पहले भी कुछ दूर पर एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया।
इस तरह की आपराधिक घटनाओं को पीजीआई पुलिस रोकने में नाकामयाब।