आम रास्ते से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया ग्राम भूतेड़ा के मुख्य बाजार मैं अवैध दुकान को तोड़कर अतिक्रमण हटाया

 आम रास्ते से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया


ग्राम भूतेड़ा के मुख्य बाजार मैं अवैध दुकान को तोड़कर अतिक्रमण हटाया



नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ एवं पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर


चौमू. ग्राम भूतेडा स्थित आम चौक मैं सोमवार को ग्राम पंचायत प्रशासन ने आम रास्ते में अवैध दुकान को तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानकारी के अनुसार ग्राम भूतेडा स्थित पटेलों की निवासी हरफूल नेतड एवं रघुनाथ नेतड ने आम रास्ते पर अवैध रूप से दुकान बनाकर अतिक्रमण कर रखा था ग्राम पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस देकर समझाएं की  लेकिन अतिक्रमणकारियों ने आम रास्ते से अवैध दुकान का अतिक्रमण नहीं हटाया ग्राम पंचायत प्रशासन ने अवैध दुकान के अतिक्रमण हटाने की  शिकायत  उपखंड अधिकारी चौमू एवं विकास अधिकारी गोविंदगढ़ को की अवैध दुकान का अतिक्रमण हटाने के लिए उपखंड अधिकारी चौमू ने आदेश जारी कर दिया और अतिक्रमण हटाने के लिए मौका मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ को नियुक्त किया मौके पर  नायब  तहसीलदार गिरधारी पारीक सरपंच गौरीशंकर नेतड पुलिस थाना गोविंदगढ़ एएसआई सुरेश कुमार  हल्का पटवारी अभिषेक यादव ग्राम विकास अधिकारी जगपाल काजला उपसरपंच नानूराम मांडीया आदि अधिकारी मौके पर पहुंचकर अवैध दुकान को तोड़कर मौके से अतिक्रमण हटाया सरपंच गौरीशंकर नेतड ने बताया पिछले कई दिनों से अवैध दुकान के कारण ग्रामीणों को  आने जाने में परेशानी हो रही थी

टिप्पणियाँ