विश्व जल दिवस मनाया

 विश्व जल दिवस मनाया


राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड व नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी में आज प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला कमिश्नर श्रीमती रश्मि दाधीच के निर्देशन में स्काउट गाइड व इको क्लब प्रभारी श्री बाबूलाल मीना ने विश्व जल दिवस के मौके पर विद्यालय में इको क्लब व स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाई जिनमे पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता के साथ विद्यालय में पानी कि टंकी व नल कि टूंटियों को दुरुस्त किया एवं विद्यालय के समीप प्राचीन बावड़ी की सफाई की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिंकू कुमारी द्वितीय स्थान दिव्या कुमावत व तृतीय स्थान मोनिका वर्मा रही वही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या शर्मा द्वितीय स्थान कुलदीप गिंवारिया एवं तृतीय स्थान बजरंग भार्गव का रहा। अन्त में सुनिता चौधरी व.अ. विज्ञान ने पानी की महत्ता के बारे में विस्तार से समझाया।

टिप्पणियाँ