नगर में भव्य से बनाया जाएगा नववर्ष राव*

 कुशलगढ़ 28 मार्च 

*नगर में भव्य से बनाया जाएगा नववर्ष राव*



*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

विधा निकेतन प्राथमिक विधालय पर नव वर्ष स्वागत समारोह की तैयारी के निमित्त एक बैठक नव वर्ष सेवा समिति समिति प्रमुख कैलाश राव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक में रावने बताया कि नव वर्ष के स्वागत हेतु वाहन रैली पूर्व संध्या पर महा आरती एवं भजन संध्या का आयोजन नगर में घर-घर दीपक भगवा पताका रंगोली सजाना एवं पुष्प वर्षा द्वारा वाहन रैली का स्वागत अभिनंदन करने की योजना रचना की गई

यह नव वर्ष भारतीय नव वर्ष युगाब्द 5124 विक्रम संवत 2079 के तत्वाधान में भारतीय समाज जन जागरण एवं समाज के अंग उपांग सब मिलकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु अपना योगदान देंगे

इस अवसर पर हेमेंद्र गायरी दिगपाल सिंह राठौड़ कालू सिंह देवदा वकील हरेंद्र पाठक पंकज दोषी नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी बजरंग दल के सचिन विश्वकर्मा पवन राठौड़

राकेश कोठारी मांगी लाल यादव मनसुख गादिया दिया पार्षद नरेश गांदीया राहुल सोनी जितेंद्रअहरी महेंद्र शाह महावीर कोठारी कमलेश टेलर दिलीप टेलर राहुल भटेवरा नितिन कलाल अमित सिंह सुनील शर्मा मनीष नेमा सुरेंद्र प्रवेश गणेश विभिन्न संगठन और समाज के प्रमुख उपस्थित थे

टिप्पणियाँ