संवादाता : योगिता तंबोली।
*श्री साई समर्थ चित्र प्रस्तुत* यह यह फिल्म है पूर्वानिक मूवीज निर्मित वरद विनायक ग्रुप की तरफ से प्रेजेंट है।फिल्म के गीत बहुत ही खूबसूरत भबन्ना मजेदार है, इसकी कथा भी बहुत ही मजेदार है। अशी ही भन्नाट भिंगरी फिल्म संपूर्ण महाराष्ट्र में रिलीज होने के लिए तैयार है |बॉक्स ऑफिस पर यह बेहद धमाका और धमाल मचाने वाली है ।इस फिल्म में महिलाओं के बारे में छोटे-मोटे सामाजिक तनाव की स्थिति का वर्णन- चित्रण किया गया है ,इस फिल्म में बेहद फेमस डायलॉग बहुत ही धूम मचा रहा है जो कि,*"प्रेम रोग झाला मला"* ऐसा बोलने वाली फिल्म की हीरोइन /अदाकारा आशु सुरपुर यहां सभी को पसंद आ रही है हमारे दिल और दिमाग पर इस डायलॉग के दौरान वह छा गई है। इस फिल्म में इनका काल्पनिक नाम लिया गया है *भिंगरी* और इनके साथ में हीरो है *पुष्कर* यह फिल्मके अभिनेता" प्रफुल्ल म्हसकर " सभी को बेहद पसंद आएगे। इस फिल्म में थोड़ी खुशी थोड़ा गम है ।और मीठी मीठी बाते, मीठे मीठे गीत है। जो आपको पसंद आएंगे। यह फिल्म जनार्दन म्हसकर और डेनियल रे बोलो तथा विकास मांढरे की है है डेनियल रिवोलो मुंबई के वसई तालुका में रहने वाले हैं उन्होंने भन्नाट भिंगरी इस मूवी को बहुत योगदान दिया है। जो अपना गत 20 वर्ष से सिनेमा जगत में कार्य कर रहे हैं तथा विकास मांढरे यह भी पुणे से है वह भी 15 वर्ष से सिनेमा जगत में कार्य कर रहे हैं उन्होंने सीरियल और मूवीस इसके पहले भी बनाई है भिंगरी यह फिल्म महाराष्ट्र में बहुत चलने वाली है ऐसा फिल्म निर्माताओं का कहना है ।अशी भन्नाट भिंगरी फिल्म की अभिनेत्री को बहुत-बहुत बधाई हो! यह चित्रपट का प्रोमो देखा ना हो तो जरूर देखिएगा यह आपको बहुत पसंद आएगा ।ध्यान रखना 20 मई 2022 को यह फिल्म संपूर्ण महाराष्ट्र में रिलीज होने जा रही है। अखिल भारतीय मराठी चित्रपट निर्माता महामंडल के उपाध्यक्ष महाराष्ट्र पत्रकार सुनील ज्ञामदेव भोसले इन्होंने भी अभिनेत्री हीरोइन आशु सुरपुर से चर्चा की है। उन्होंने भी आशु को बहुत-बहुत बधाई दी है।