मराठी फिल्म “अशी ही भन्नाट भिंगरी” कि नायिका आशु सुरपुर ने पहिले बार पत्रकारोका सन्मान20को

 मराठी फिल्म “अशी ही भन्नाट भिंगरी” कि नायिका आशु सुरपुर ने पहिले बार पत्रकारोका सन्मान


रखा है


पुणे वरिष्ठ पत्रकार शोकत भाई शेख 


श्री साईसमर्थ चित्र प्रस्तुत, पुर्वानिक मुव्हीज निमित और वरदविनायक ग्रुप प्रेझेन्ट कर रहे हैं मराठी फिल्म “अशी ही भन्नाट भिंगरी”, का प्रचार चौदह महीने से पूरे भारत में चल रहा है जिसमें सभी पत्रकारों को दिल खोलकर बधाई दी और महाराष्ट्र में अधिक विज्ञापित किया गया है, यही कारण है कि हमने “अशी ही भन्नाट भिंगरी” मराठी फिल्म द्वारा पत्रकारों का सम्मान और प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा है। साथ ही साथ फिल्म के पोस्टर का अनावरण समारोह भी बुधवार 20 अप्रैल 2022 को दोपहर 3 बजे स्थळ: पत्रकार भवन, 121 नवी पेठ, गांजवे चौक, पुणे यहा किया जायेगा ।  


इस समारोह के निमंत्रक एवं आयोजक, महाराष्ट्र के पत्रकार सुनील ज्ञानदेव भोसले ने बताया है कि प्रमुख अतिथि आध्यक्ष काळुराम ढोबळे, उद्योजक राम यादव, निर्माते जनार्धन म्हसकर, डॅनियल रिबेलो, विकास एकनाथ मांढरे, डेरीक डायस, वा्जीद मसुरी, दिग्दर्शक संजीव कोलते, कार्यकारी निर्माता सोनाली सुभाष घरत, सदशीव चव्हाण कलाकार अरुण नलावडे, निशा पुरेळेकर, प्रफुल म्हसकर, नंदू गाडगीळ, हेमांगी राव, पी.आय. सोमनाथ जाधव उद्योजका समाजसेविका राजश्री ताई राजेश तुडयेकर, उद्योजक प्रमोद केंद्रे, पोलीस अमित संपत पवार, बदलापूर के सुप्रसिद्ध निसर्गउपचार तज्ज्ञ एवं ऍक्युपंचरिस्ट, होप फौंडेशन के अध्यक्ष डॉ प्रवीण निचत, राष्ट्रवादी काँग्रेस हवेली आध्यक्ष दिलीप वाल्हेकर, दिग्दर्शक अशी खंदारे, आदर्श माता शेवराई ज्ञानदेव भोसले, जीवन गौरव पुरुष्कार विजेता समाजसेविका सुरेखा तुकाराम भोसले, पत्रकार स्नेहा उत्तम मडावी, उद्योजक सागर तुपे, श्रीरामपूर, संपादक वरिष्ठ पत्रकार शोकत भाई, शेख अभिनेत्री प्रिया भास्कर गायकवाड लेखक संगीर भाई सय्यद, प्रीतम शाह जनमत पत्रकार, केसरी पत्रकार आमोल भोसले, संपादक संतोष शिंदे, येवला, नासिक से हेमंत मोहाडीकर इन सभी महानुभावोको निमंत्रण देकर आमंत्रित किया है ।


इस दिन सबकी मौजुदगी मे इतनी खूबसूरत मराठी फिल्म “अशी ही भन्नाट भिंगरी” के पोस्टर का अनावरण और फिल्म प्रोमोशन किया जाएगा । पूरे भारत कि और से इस नयी नवेली नटखट मराठी फिल्म “अशी ही भन्नाट भिंगरी” और आभिनेत्री आसु सुरपुर को बढाई एवं ढेर सारी शुभकामनाये दि है ।

टिप्पणियाँ