यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित*
*यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित*
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज।
प्राइमरी में 38 फीसदी और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण,

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने घोषित किया रिजल्ट,

प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित,

उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण,

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, 

जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी,

जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे,

जिसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी,

पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट रहा है,

पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे,

इस बार अभी तक टीईटी को लेकर में कोई रिट याचिका भी नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र