कुशलगढ़ ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी उमा भारती महाविद्यालय के निदेशक करणी सिंह राठौड़ का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया*
*कुशलगढ़ ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी उमा भारती महाविद्यालय के निदेशक करणी सिंह राठौड़ का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया*
*ललित गोलेछा रिपोर्ट*
राठौड़ भवन पर आयोजित जन्मदिन समारोह में आतिशबाजी व मिठाइयां बांटकर जन्मदिन मनाया
इष्ट मित्रों वह परिचितों ने बधाई देने वालों का ताता लगा रहा
+ *करणी सिंह राठौड़* के जन्मदिन पर राठौड़ ने कहा कि यह आप सब के प्रेम का प्रतीक है कि आप मेरे जन्मदिन पर शरीक होकर मुझे जो स्नेह प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा राठौड़ ने कहा कि हमें जीवन में जनहित में कार्य कर अपना जीवन साकार बनाना होगा हमें अपना जीवन मानव सेवा मैं लगाना होगा
*जन्मदिन के समारोह पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत पार्षद शंकर लाल डामोर सरपंच राणा पत्रकार संघ के पवन राठौड़ सुनील शर्मा अरुण जोशी ठेकेदार संघ के राहुल भटेवरा कल सिंह डामोर*
युवा मोर्चा के रिंकू पंड्या ओम प्रकाश सोनी नितिन सोलंकी हर्षवर्धन पंड्या प्रशांत तवर रामा भाई मां भारती के कर्मचारी गणों ने राठौर कोमल आए थे ना करना शाल ओढ़ाकर बधाई दी
टिप्पणियाँ