पैदल यात्रा को हरी झंडी* *दिखाकर रवाना करते हुए दिगंबर समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेट महामंत्री हसमुखलाल सेट*
*कुशलगढ़ 4 अप्रैल* 
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
*पैदल यात्रा को हरी झंडी* *दिखाकर रवाना करते हुए दिगंबर समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेट महामंत्री हसमुखलाल सेट* 
ने कहा कि बालक बालिकाओं की पैदल यात्रा का उद्देश्य है कि क्षेत्र में खुशहाली आपसी भाईचारा के साथ जीव मात्र की रक्षा हो यह प्रेरणा लेकर पैदल यात्रा आज रवाना की गई
दिगंबर जैन पाठशाला के नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं ने पैदल यात्रा कर जियो और जीने दो के संदेश को लेकर नगर से 8 किमी दूर अतिशय क्षेत्र तीर्थवागोल पारसनाथ मंदिर पहुंचे
नव वर्ष पर दिगंबर जैन पाठशाला के बालक बालिका श्वेत वस्त्रों में है 108 की संख्या में पैदल मार्च करते हुए हाथों में तख्तियां जैन पताका लिए हुए संदेश दे रहे थे कि *जियो और जीने दो प्राणी मात्र की रक्षा करो गुरुदेव की जय कारों के साथ कुशलगढ़ से 8 किलोमीटर पैदल चलकर अतिशय क्षेत्र पारसनाथ* मंदिरपहुंचे जहां जहां पूजा अर्चना कर भगवान से सभी ने प्रार्थना कर कहां की प्राणी मात्र की रक्षा हो क्षेत्र में खुशहाली हो आपसी भाईचारा बना रहे नव वर्ष शुभ और मंगल कामना के साथ
*बालक बालिकाओं को अनुराग अनोखीलाल पंचोली बाहुल पंचोली रसिकलाल लखावत ने अल्पाहारप्रभावना और फल वितरण किए*
*प्रदीप सेठ पंकज सेठ प्रीतेश कोठारी*
**दीपक सिंघवी बाहूल पंचोली पंकज डोसी राकेश कोठारी*
सहयोगी टीम साथ थी*
टिप्पणियाँ