कुशलगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर्मचारियों व हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है खड़िया*
*कुशलगढ़  राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर्मचारियों व हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है खड़िया*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
कुशलगढ़ चिकित्सालय परिसर में नर्सिंग ऑफिसर द्वारा आयोजित कुशलगढ़ विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया का सम्मान किया गया की पुरानी पेंशन लागू कर कर्मचारियों के हितों में फैसले लेने पर समारोह किया गया
सम्मान समारोह की मुख्य *अतिथि विधायक के रमिला खड़िया* नेता राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में प्रथम राज्य हैं जहां पुरानी पेंशन पुनः लागू की जो 2004 के बाद बंद थी
खड़िया ने कहा कि गहलोत सरकार राज्य के 5लाख 50,000 सरकारी कर्मचारियों लाभ होगा 
खड़िया ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा के बाद कर्मचारी हितों में ध्यान रखते हुए 1 अप्रैल 2022 से कर्मचारियों की वेतन से कटौती खत्म कर की घोषणा की जिससे 2004 भर्ती कर्मचारियों मूल वेतन से हर माह होने वाली 10 प्रतिशत की कटौती अगले महीने से खत्म कर दिया गया है इससे पूर्व हुई कटौती को मेडिकल की राशि आरजीएचएस में समायोजित करने के बाद को रिटायरमेंट के वक्त से देने की घोषणा की है इस कटौती खत्म करने से हर कर्मचारी को प्रतिमाह लगभग 2000 से 10000 तक का बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा साथी उन्होंने नर्सिंग कर्मचारी को नर्सिंग ऑफिसर के पद नाम होगा
नर्सिंग ऑफिसर ऑफ डॉक्टर्स सम्मान करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया के प्रयास से आज हमे यह सौगात मिली धन्यवाद के पात्र
इस अवसर समारोह के *अध्यक्षपर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खाबिया* ने कहा कि हमारी विधायक रमिला खड़िया के अथक प्रयास से क्षेत्र में कई विकास गंगा बहाई है और हमारे मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत ने कर्मचारी और जनता के हितोके जो फैसले लिए हैं वह ऐतिहासिक है पुरानी पेंशन लागू कर राज्य के लाखों कर्मचारियों को फायदा हुआ है
इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश भाभोर चिकित्सा प्रभारी डॉ मजहर हुसैन चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण गुप्ता सज्जनगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष पार सिंह सुरावत एलएचवी चंपा डाबी दिनेश बारिया राजा राणा वसीम हुसैन गोरी चिमनलाल मईडा कल सिंह मईडा दिनेश बारिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन राजेंद्र सिंह पवार ने किया
इसके पूर्व विधायक रमीला खड़िया अतिथि रजनीकांत खाब रिया का उड़ाकर मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया
टिप्पणियाँ