बीकानेर सहकारी होलसेल भंडार की दुकान का उद्घाटन शिक्षा मंत्री ने किया ।
बीकानेर-30 अप्रैल- स्थानीय सिटी डिस्पेंसरी न. 2 भुजिया बाजार में बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की नई दवाई की दुकान का उद्घाटन राजस्थान सरकार के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला साहब ने किया । इस अवसर पर डॉक्टर कल्ला जी ने कहा कि इस दुकान के शहरी परकोटे में खुलने से मेरे शहर के लोगो को सरकारी योजना RGHS का लाभ मिलेगा,इसके लिए मै होलसेल भंडार के निर्णय और भंडार के वाइस चेयरमैन शिवशंकर हर्ष,पार्षद राजकुमार व्यास के प्रयासों की प्रशंशा करता हूं । इससे पूर्व इनके प्रयासों से सिटी डिस्पेंसरी न.6 नत्थूसर गेट के बॉहर भी गत 18 फरवरी को दुकान खोली गई । इस अवसर पर भंडार के कर्मचारी/अधिकारी,भंडार के पार्षदों के साथ गणमान्य लोग काग्रेस सेवादल के नृसिंह महाराज,उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा,कर्मचारी नेता अनवर उस्ता,के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे ।