*परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन परीक्षार्थियों पर चाकू से हमला, लोगो ने सहायता से तीनों को अस्पताल में किया भर्ती*
*परीक्षा देकर घर लौट रहे तीन परीक्षार्थियों पर चाकू से हमला, लोगो ने सहायता से तीनों को अस्पताल में किया भर्ती*
सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रतापगढ़ पट्टी*
परीक्षा केंद्र से घर लौट रहे तीन साथियों पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे तीनो बुरी तरह जख्मी हो गए। मौजूद लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की सहायता से पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । जहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया 
पट्टी तहसील के कंधई थानाअंतर्गत छीटपुर गांव के रहने वाले सुशांत सिंह पुत्र राजेश कुमार ,शोभित सिंह पुत्र राजेश सिंह तथा विकास पांडे पुत्र बृजेश कुमार निवासी कोठियाही तीनों मित्र हैं । पट्टी नगर के समीप कमला पार्वती बहादुर इंटर कॉलेज में तीनों बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे हाईस्कूल परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे थे । रास्ते में घात लगा कर बैठे हमलावरो ने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया । चाकू लगने से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए शोर-शराबा करने पर मौजूद लोग दौड़े तो हमलावर वहां से भाग निकले।



लोगों की माने तो तीनों परीक्षार्थियों पर हमला करने की वजह पुरानी रंजिश है जिसको लेकर पहले से कुछ विद्यार्थी ताक में थे। बुधवार को परीक्षा केंद्र से लौटते समय मौका पाकर तीनों ने ऊपर हमला कर दिया। मौजूद लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की सहायता से पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने तीनों का इलाज शुरू किया।
टिप्पणियाँ