शिक्षा के अधिकार अन्तर्गत निःशुल्क पढ़ रहे बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाने हेतु समिति उच्च न्यायालय में याचिका योजित करेगी - जगदीश चन्द्र सक्सेना



शिक्षा के अधिकार अन्तर्गत निःशुल्क पढ़ रहे बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाने हेतु समिति उच्च न्यायालय में याचिका योजित करेगी - जगदीश चन्द्र सक्सेना



बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की आवश्यक सभा स्थानीय डी डी पुरम स्थिति अर्बन कोआपरेटिव बैंक सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने व संचालन प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना ने किया।

       प्रदेश उपाध्यक्षों सुरेश यादव व अभय भटनागर ने कहा कि समिति के आन्दोलन पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्कूलों को पांच सालों से लम्बित शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान मार्च अन्त तक कर दिया जायेगा। परन्तु आश्वासन कोरा आश्वासन ही रहा और केवल वर्ष 21-22 की मांग के सापेक्ष मांग का दस प्रतिशत ही शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

       संगठन मन्त्री अभिषेक द्विवेदी व आड़ीटर संजय पौल ने शासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन हर वर्ष स्कूलों में पच्चीस प्रतिशत निःशुल्क छात्रों का प्रवेश कराता जा रहा है पर मांग के अनुरूप धनराशि अवमुक्त नहीं कर रहा है।

       कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, मन्त्री राकेश विक्रम सक्सेना, नवीन चौपड़ा, अलका सक्सेना व भानू सक्सेना आदि ने वृहद आन्दोलन का सुझाव दिया।

       अन्त में प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि आन्दोलन बहुत हो गया अब समिति शुल्क प्रतिपूर्ति के अधावधि भुगतान हेतु उच्च न्यायालय में याचिका योजित करेगी। इस की सर्वसम्मति से पुष्टि की 

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र