टोंक रोड़ अग्रवाल समाज सेवा समिति की कार्यकारिणी घोषित ...

टोंक रोड़ अग्रवाल समाज सेवा समिति की कार्यकारिणी घोषित ...
--- रामदयाल गुप्ता अध्यक्ष, के.के सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नीरज अग्रवाल महामंत्री नियुक्त

जयपुर। टोंक रोड़ श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए थे जिसके परिणाम सोमवार घोषित हुए, इस चुनाव में रामदयाल गुप्ता के नेतृत्व में चुनाव लड़ी 31 सदस्यों की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कार्यकारिणी के सभी 31 पदों पर आर.डी गुप्ता ग्रुप ने कब्जा किया। शनिवार को आर.डी गुप्ता ग्रुप ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की, गोपालपुरा बाई पास, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन स्थित माय सटीक फॉल्स होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जे.पी सिंघल पूर्व कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान चन्द्र प्रकाश भांडेवाला अध्यक्ष जयपुर महानगर अग्रवाल समाज, जगदीश ताड़ी महामंत्री, जयपुर महानगर महामंत्री, सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष फोर्टी एवं अग्रवाल समाज शिक्षा समिति, समाज सेवी पवन गोयल, अभिषेक जैन बिट्टू प्रदेश प्रवक्ता संयुक्त अभिभावक संघ, ऋषि गर्ग आदि सहित बड़ी संख्या में अतिथियों ने भाग लिया। 

नवनियुक्त महामंत्री नीरज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम अतिथियों भगवान अग्रसेन स्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। इसके उपरांत मुख्य अतिथि जे.पी सिंघल द्वारा नवनिर्वाचित सभी 31 पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई। जिसके बाद अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता ने 11 सदस्यों को कार्यकारिणी में स्थान देते हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के सिंघल, उपाध्यक्ष ओ.पी गुप्ता, अशोक अग्रवाल, महामंत्री नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, संयुक्त मंत्री सुनील बंसल, राजकुमार बंसल, संगठन मंत्री सुरेश चन्द गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री घनश्याम गुप्ता, प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल, खेलकूद मंत्री महेश चन्द अग्रवाल को कार्यकारिणी में स्थान दिया और बाकी 19 सदस्यों की कार्यकारिणी सदस्य के पद पर स्थान दिया।

प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंत मे चुनाव अधिकारी रहे अशोक मित्तल, के.सी मंगल, अशोक डिडवानिया का टोंक रोड अग्रवाल समाज सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता और मुख्य अतिथि जे.पी सिंघल द्वारा तिलक लगा, माला, साफा और दुप्पटा ओड़ा कर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष, संरक्षकगणों और कार्यक्रम के अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा किए। 
टिप्पणियाँ