मिशन परिंडे लगाओ अभियान से जुड़कर ग्यारह परिंडे लगाऐ



अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन द्वारा पुरे देश में पक्षियों के लिए एक महान मिशन चलाया जा रहा है परिंडे लगाओ अभियान आज मेड़ता उपखण्ड के पोलास गांव के युवाओं ने अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा द्वारा भेजे गए परिंडे लगाकर इस महाअभियान मे जुड़कर मिशन को आगे बढ़ाया इस शुभ अवसर पर दूरगाराम जंगलीया पवन छरंग संतोस जंगलीया रामेस्वरी दुगस्तावा बाजु भंवरीया नंगीना जंगलीया भीमला छरंग दीवांसु ताडा बुदगी जंगलीया रामकिशोर ताडा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे इसी प्रकार गटेलो की ढाणी में रामनिवास भी गटेला पन्नाराम गटेला चुतराराम गटेला ने भी अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के मिशन परिंडे लगाओ अभियान से जुड़कर ग्यारह परिंडे लगाकर


महा भागीरथी मिशन परिंडे लगाओ अभियान को आगे बढ़ाया रामनिवास गटेला ने कहा कि अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन द्वारा पुरे भारत वर्ष में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है रामकिशोर ताडा ने कहा कि अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा एवं महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय पशु पक्षियों के लिए एवं मानवता के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र