राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर
निर्मला माथुर रेंजर लीडर का
सहायक लीडर ट्रेनर हॉनरेबल चार्ज जारी
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी द्वारा सीकर के पद्मिनी ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर सुश्री निर्मला माथुर
सहायक लीडर ट्रेनर रेंजर विभाग का हॉनरेबल चार्ज जारी किया गया , सीकर जिले की पहली रेंजर लीडर है जिन्हें यह हॉनरेबल चार्ज जारी किया गया है इन्हें यह आगामी समारोह में सम्मान पूर्वक प्रदान किया जाएगा हॉनरेबल चार्ज जारी होने पर बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर एवं रामचंद्र पिलानिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर एवं जिला स्तरीय एवं स्थानीय संघ स्तरीय अधिकारियों ने बधाई दी ।