खबर से बौखलाया डॉक्टर कवरेज कर रहे पत्रकार पर बोला हमला
बाह। अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को लोग भगवान की संज्ञा देते हैं वही सीएचसी बाह में तैनात एक डॉक्टर आजकल अपनी दबंगई को लेकर चर्चा में है। दैनिक अमर भारती के संवादाता नीरज धनगर के द्वारा एख दिन पूर्व सोशल मीडिया एवं अखबार में ड्यूटी पर डॉक्टर नहीं है खबर प्रकाशित की गई थी। वही गुरुवार को सीएचसी में तैनात डॉ पुष्पेंद्र खुद एसी में बैठ कर गर्भवती महिला एवं बीमार लोगों को धूप में लाइन लगवा कर देख रहे थे जब पत्रकार ने धूप में खड़ी महिलाओं एवं लोगों को देखा तो कवरेज करने लगे इसी दौरान डॉ पुष्पेंद्र अपने ऑफिस ओपीडी से बाहर निकले और पत्रकार पर हमला कर हद दर्जे की बदतमीजी करने लगे और पत्रकार का मोबाइल छीन लिया तब तक बदतमीजी की तस्वीरे मोबाइल में कैद हो चुकी थी। वीडियो स्वयं पत्रकार बना रहा था। ड्यूटी पर तैनात डॉ पुष्पेंद्र ने कहां कि पहले हॉस्पिटल में घुसने की परमिशन लाओ और हॉस्पिटल में फोटो खींचने की उसके बाद यहां फोटो खींचोगे। पूर्व में ड्यूटी के दौरान डॉ पुष्पेंद्र महिलाओं एवं मरीजों के साथ बदतमीजी को लेकर चर्चा में रहे थे। वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह को मामले से अवगत कराया है,वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष इंद्रेश तोमर, नीरज परिहार, लवकुश पाराशर, सत्येंद्र दुबे, लवकुश श्रीवास्तव, पुनीत शर्मा, अंकुर तिवारी, विनय बघेल, धर्मेंद्र चौहान, बाल किशन वर्मा, अरविंद शर्मा, विष्णु परिहार, नारायण दुबे, मोनू समाधिया, कमलेश गहलोत, नीरज यादव, रामनिवास वर्मा, महेश परिहार, ध्रुव तोमर, अमरेश शाक्य, ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पत्रकार साथी सीएचसी बाह में धरने पर बैठेंगे