जयपुर शहर के मकान नंबर 1534 नागे वाला हाउस पटवों का रास्ता नमकीन वाली गली पहला चौराया बिना नगरनिगम सुकृति के अवैध रूप से दो दुकानों का निर्माण
किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान नंबर 1534 नागे वाला हाउस मैं नीचे दुकानों का अवैध रूप से निर्माण कर नगर निगम हेरिटेज के नियमों को अनदेखा करते हुए चेहरे पर कब्जा करते हुए अवैध रूप से दूर दुकानों का निर्माण कर लिया गया है इस संबंध में नगर निगम घाटगेट जॉन उपायुक्त को एक शिकायत भी दे दी गई है समाचार लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है