कुशलगढ़ में जन्मे देशभर में राजनीति में अपना स्थान बनाने वाले महेश जोशी दा साहब की प्रथम पुण्यतिथि पर मानवेंद्र क्लब कुशलगढ़ द्वारा चिकित्सालय मैं मरीजों को उप कारागृह में बंद कैदियों को फल बिस्किट वितरण किए*


कुशलगढ़ में जन्मे देशभर में राजनीति में अपना स्थान बनाने वाले महेश जोशी दा साहब की प्रथम पुण्यतिथि पर मानवेंद्र क्लब कुशलगढ़ द्वारा चिकित्सालय मैं मरीजों को उप कारागृह में बंद कैदियों को फल बिस्किट वितरण किए*



*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

छह दशक तक राजनीतिक सफर करने वाले *महेश जोशी* के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए *क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि महेश जोशी सर्वहारा वर्ग के नेता थे जिन्होंने गरीबों की सेवा के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया राजनीति में प्रत्येक लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता *हसमुखलाल सेट* ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य अंचल कुशलगढ़ में जन्म लेने वाले जोशी देशभर में लोकप्रिय मिलनसार नेता थे छात्र राजनीति से अपना सफर प्रारंभ कर यूथ कांग्रेस मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रहे भारतीय युवक कांग्रेस केसंगठन राष्ट्रीय महामंत्री रहे इंदौर से पार्षद एमएलए पूर्व मंत्री का सफर तय कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी संजय गांधी के नजदीकी में गिने जाने वाले जोशी का कुशलगढ़से अधिक लगाव था कुछ वर्षों से कुशलगढ़ में अधिकांश समय क्षेत्र की सेवा में लगाया

"जिला योजना समिति के *सदस्य †रजनीकांत खबरिया* ने कहा कि महेश दा साहब हमारे सबके प्रेरणा स्त्रोत के साथ सभी को साथ लेकर सभी का विकास के बारे में सोचने वाले गरीबों के मसीहा थे मामा बालेश्वर दयाल के पारिवारिक सदस्य की तरह आदिवासी बहुल क्षेत्र में कार्य किया है

*फल वितरण समारोह में महाराज लव कुमार सिंह विकास अधिकारी बाल सिंह राणा पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा राठौड़ नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी पूर्व पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा उद्योगपति मुकेश अग्रवाल मुकेश नीमा अरुण गुप्ता क्लब के सचिव अजय निगम सुधीर स्वर्णकार निलेश मेहता इंद्रजीत सिंह राठौड़ राजू भाई प्रजापत कमलेश खिमेसरा अशोक जोशी विनोद सोनी पार्षद नरेश गादीया तुलसीराम चौहान नाना लाल चौहान* भाई उपस्थित थे*

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र