रोडवेज बस समय पर नहीं आने से पाटन स्टैण्ड़ पर यात्री परेशान

 रोडवेज बस समय पर नहीं आने से पाटन स्टैण्ड़ पर यात्री परेशान


पाटन(के के धांधेला):-पाटन से कोटपूतली व नीमकाथाना जाने वाले यात्रियों को उस समय ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ती हैं। जब राजस्थान परिवहन निगम की बसें समय पर बस स्टैंड पर नहीं पहुंचती है। ऐसे में यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ता है। एवं जब बसें आती हैं तो यात्री बस में चढ़ने के लिए मारामारी पर उतर जाते हैं। बस डिपो की गाड़ियों का आलम तो यह है कि ये बसे समय पर पहुंच ही नहीं पाती है। इसलिए यात्रियों को अपने स्वयं के वाहन से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना पड़ रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है। वहीं राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसें समय पर नहीं आने से सरकार को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। पूर्व में भी इस बारे में डिपो प्रबंधकों को शिकायतें की गई थी उसके बावजूद भी बस चालकों की स्थिति यह है कि अपने वाहनों को समय पर नहीं पहुंचा रहे हैं। जिस कारण यात्रियों को भी काफी इंतजार करना पड़ता है।तथा अधिकांश यात्री प्राइवेट वाहनों में मजबूर होकर सफर कर रहे हैं। इस बारे में यात्रियों ने बताया कि जिन गाड़ियों का समय फिक्स होता है। वे गाड़ियां उस समय पर नहीं पहुंचती है।इस कारण कॉलेज में जाने वाले छात्र छात्राओं को एवं कोचिंग में जाने वाले सभी छात्र छात्राओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। एवं रोडवेज बस समय पर नहीं आने के कारण समय के साथ साथ पढ़ाई का नुकसान होता है। सवारियों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर रोडवेज बस समय पर आए छात्रों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र