हाथोज धाम में श्री बालाजी सेवक परिवार द्वारा किया सुंदरकांड का भव्य आयोजन।

 हाथोज धाम में श्री बालाजी सेवक परिवार द्वारा किया सुंदरकांड का भव्य आयोजन।



जे पी शर्मा

जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में शनिवार को स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। बालाजी सेवक परिवार द्वारा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विकास सैनी , योगेश्वर सिंह , मोहित राजोरिया , व बबलू जांगिड़ ने अपनी मधुर आवाज में भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वामी श्री बालमुकुन्द आचार्य ने सुंदरकांड की विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि कलयुग में सुंदरकांड ही सब व्याधियों को दूर करने वाला एक महान ग्रन्थ है। सुंदरकांड सभी भक्तों को करना चाहिये। राम स्वरूप जांगिड़ सुनील सैनी सहित भक्तों ने बढ़चढ़ भाग लिया ।बालाजी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाई गई।हनुमत नामावली के द्वारा तुलसी दल एवं 1151 लड्डू एवं छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। जन्मोत्सव के कार्यक्रम में दिनभर आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में पद यात्रियों का आवागमन लगा रहा पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण के चलते भक्त लोग पैदल यात्राएं नहीं निकाल पाए थे इस बार यात्रियों में बालाजी की पदयात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा गया! बालाजी महाराज का ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक कर प्रातः 7:15 श्र॑गार आरती की गई तत्पश्चात दोपहर 12:15 बजे राज भोज आरती की गई।रात्रि 8:15 से 108 आसन पर सुंदरकांड किया गया स्वामी बालमुकुंद आचार्य द्वारा हनुमान चालीसा किया गया अंत मेंआरती , प्रसाद वितरण व शयन आरती की गई।

टिप्पणियाँ