स्काउट,गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लबस ने मनाया पृथ्वी दिवस


 स्काउट,गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लबस ने मनाया पृथ्वी दिवस   


           ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब्स के तत्वावधान में 22 अप्रेल को सीकर में पृथ्वी दिवस के तहत आज सीकर एवं जिले भर मे दॉता, धोद,ल्रक्ष्मणगढ,फतेहपुर, नीमकाथाना, पाटन, खण्डेला, दॉतरामगढ, रीगस, श्रीमाधोपुर, थोई अजीतगढ, पलसाना,रामगढ शेखावाटी सहित 18 स्थानीय संध मुख्यालयो एवं 200 से अधिक स्काउट गाइड ग्रुपो में ंविभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले जिला शिक्षा अधिकारी मा एवं प्रा शि कार्यालय में घीसाराम राम भूरिया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा शि सीकर शिशपाल सिहं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा शि सीकर, नेमीचन्द सैनी पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी शा शि सीकर, जगदीश प्रसाद मावलिया निदेशक ज्ञानदेव स्कूल राधाकृष्णपुरा सीकर, बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारीयों एवं कर्मचारी सदस्यो के नेतृत्व में पक्षीयो के लिए परिण्डे लगाये ।

            बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट के नेतृत्व में पोधे लगाये गये उसके बाद सॉवली रोड पर पॉलीथीन उन्नमुलन का कार्यक्रम आयोजित किया, तालाब के रास्ते की सफाई कर जल संरक्षण का सन्देश दिया ।नर्सरी अवलोकन एवं नर्सरी में स्काउट गाइड रोवर रेन्जर एवं इको क्लब सदस्यो ने साथ ही सीकर स्काउट गाइड मुख्यालय पर पोस्टर, प्रतियोगिता आयोजित की,तथा पृथ्वी बचाओ पर ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जिमसें स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।

            स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं राधाकृष्ण्पुरा वार्ड 51 में विभिन्न स्थानो पर स्काउट गाइड एवं नेशलन ग्रीन कोर के सदस्यों ने पक्षीयो के परिण्डे,चुग्गा पात्र लगाये एवं जिला मुख्यालय पर पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई जिसमें पृथ्वी को बचाने के सन्देश दिये हुये है।,         

            शिशपाल सिंह ने कहा कि यदि हमे अपना जीवन बचाना है ंतो पृथ्वी को बचाना होगा तथा अपने आस पास के वातावरण शुद्व बनाना होगा । बच्चो से पूछा कि आपको सबसे प्यारी जगह कोनसी लगती है। बच्चो ने पार्क को सबसे अच्छा बताया एवं कहा कि आपको ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाकर अपने घर के आस पास अधिक से अधिक पेड लगाकर पार्क जैसा बनाना है ।

            घीसाराम भूरिया ने कहा कि प्रकृति की गोद में जरूर जाकर उसे निहारना है एवं उसके सजाना है। परिण्डा अभियान जन आन्दोलन बने एंव हर व्यक्ति एक पक्षीयो के लिए परिण्ड लगाये एवं उसमें पानी भरे पक्षीयो के जीवन को बचाये व पक्षीयो के लिए चुग्गा पात्र भी हर घर में लगाये। 

            नेमीचन्द सैनी पूर्व शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि प्रकृति का दोहन कम से कम करे एवं पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देवे इस ओर स्काउट गाइड पूरे जोर सोर से लग रहे है जन साधारण को इनका सहयोग करना चाहिये ताकि पृथ्वी संरक्षित रह सके एवं स्वच्छता पर छोटी छोटी गलतियॉ, पर ध्यान देकर दैनिक जीवन में सुधार करें ।

             पृथ्वी दिवस सीकर शहर एवं पूरे जिले के गॉव गॉव में स्काउट गाइड ने चुग्गा पात्र, कृत्रिम धोसले, पक्षीयो के लिए परिण्डे लगाएॅ, पशु एवं वन्य जीवो के लिए पानी व्यवस्था की तथा पर्यावरण फिल्म स्लाईड शो, प्रभात फेरी, तैयार करना । भाषण, उर्जा संरक्षण,कागज की थेैलिया बनाना, नारा लेखन, पोस्टर, निबन्ध, खेली साफ करना, संगोष्ठी ,प्याउ की सफाई, श्रमदान कार्य,वन्य जीवो के मुखोटे तैयार किये, पक्षीयो के लिए परिण्डे बनाये एवं लगाये, पेडो के कलर करने का कार्य, मटको पर पेन्टिगं, ईटो पर कलर करना व अन्य कार्य जिले भर में स्काउट गाइड सदस्यो ने किये। इसी प्रकार स्थानीय संध मुख्यालयो एवं सैकडो गॉवो में कार्यक्रम आयोजित कर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर द्धारा जिले के गॉव-गॉव में पृथ्वी दिवस पर गतिविधियॉ आयोजित की एवं जनसाधारण को पृथ्वी बचाने का सन्देश दिया।  


टिप्पणियाँ