*शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने निकाला पट्टी नगर में फ्लैग मार्च
*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रतापगढ़ पट्टी*
मंगलवार की देर शाम पट्टी नगर में पट्टी कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया।
मंगलवार की देर शाम पट्टी नगर के एसआई सचिन सिंह की अगुवाई में रमजान के महीने में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ कस्बे के विभिन्न चौराहों पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया । यसआई सचिन सिंह ने बताया कि रमजान के महीने में किसी प्रकार का उपद्रव ना हो और नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसी के परिपेक्ष्य में पट्टी नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिसमें लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस दौरान पट्टी नगर के व्यापारियों तथा दुकानदारों से बात करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। इस दौरान यस आई सुरजीत सिंह यस आई अजीत सिंह, यस आई मनोज कनौजिया, एसआई मनोज यादव ,कांस्टेबल यज्ञ नारायण, राजेश पाल, विकेश मिश्रा, अमित सिंह ,श्याम विजय यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।