पट्टी में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में*

 *पट्टी में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*प्रतापगढ़पट्टी*

मंगलवार की रात पट्टी तहसील क्षेत्र के नौरंगाबाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस 3 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है , वहीं पर युवक की मां की तहरीर पर पट्टी कोतवाली पुलिस ने एक नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है । 

    पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत नौरंगाबाद गांव का रहने वाला सुनील कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार की रक्तरंजित लाश उसके घर के 100 मीटर दूर पट्टी कोतवाली अंतर्गत एक बाग में मिली थी। जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में आशनाई का मामला मानते हुए एक नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 


डॉग स्क्वॉड की मदद से मिला अहम सुराग 


मंगलवार की रात पट्टी में हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आरोपियों ने सुनील को मौत के घाट उतारने के बाद उसके साथ लाए गए कपड़े से ही उसकी लाश को ढक दिया था । परिजनों ने डॉग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक जांच की मांग किया तो दोपहर के समय डाग स्क्वायड वहां पर पहुंचा तो लाश के पास पहुंचने के बाद वह सीधा आरोपी विवेक के घर में घुस गया पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।


 मृतक की माँ ने पहले ही ले लिया था आरोपी का नाम


मृतक सुनील की माँ सरोजा देवी से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो उसने आरोपी विवेक कुमार का नाम लिया था । डाग स्क्वायड की टीम पहुंचने के बाद जब वह सीधा विवेक के घर में घुसा तो मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही साथ उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

टिप्पणियाँ