सिहोट बड़ी स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस मनाया

 सिहोट बड़ी स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस मनाया


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी,धोद में प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच व चिकित्सा विभाग के संयुक्त निर्देशन में इको क्लब व स्काउट प्रभारी बाबूलाल मीना ने विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर एक कार्यशाला का आयोजन करवाया जिसमें प्रेम प्रकाश बगड़िया व्याख्याता ने बताया कि प्रोटोजुअन प्लासमोडियम नामक किटाणु के प्रमुख वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर होते हैं जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे तक कीटाणु फैला देते हैं वही सुमन राहर वरिष्ठ अध्यापक ने मलेरिया को फैलाने वाले मादा एनाफिलीज मच्छर को पनपने व खत्म करने के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने घर के आसपास गली मोहल्ले में गंदे पानी की नालियां पशुओं के पानी पीने की खेड़िया आदि की साफ सफाई पर प्रभावी ढंग से कार्य करने का आह्वान किया जिससे भारत में 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया जा सके इस मौके पर उपस्थित चिकित्सा विभाग के सीएचओ मनोज कुमार व एएनएम अनीता के द्वारा विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलवाने के साथ कपिलजोशी वाख्याता व भंवरलाल मातवा ने फल वितरित किए।

टिप्पणियाँ